मानुषी छिल्लर बनीं मिस वर्ल्ड
दोस्तों आज हम जानेंगे 118 सुंदरियों को पीछे छोड़कर मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने वाली मानुषी छिल्लर के बारे में, जिन्होंने पूरी दुनिया में अपने देश भारत का नाम रोशन किया |
बीजिंग.भारत की मानुषी छिल्लर ने शनिवार को मिस वर्ल्ड, 2017 जीत लिया। चीन में हुए कॉम्पिटिशन में मानुषी 118 कॉन्टेस्टेंट्स में से मिस वर्ल्ड चुनी गईं। हरियाणा में जन्मी 20 साल की मानुषी दिल्ली में रहती हैं। वे सोनीपत के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं। बता दें कि 17 साल बाद भारत के पास मिस वर्ल्ड का खिताब आया है। मानुषी से पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने यह कॉन्टेस्ट जीता था।
मानुषी को 18 नवंबर 2017 को चीन के सान्य शहर में इस खिताब से नवाजा गया और इसी साल 25 जून 2017 को उन्हें फेमिना मिस इंडिया का भी अवार्ड दिया जा चुका है |
- कॉन्टेस्ट से पहले दिए गए इंटरव्यू में मानुषी ने कहा था, "मुझे ये विश्वास है कि जिंदगी में अगर कुछ निश्चित है तो वो है... अनिश्चितता। यही चीज इस कॉन्टेस्ट को अमेजिंग बनाती है। मुझे पूरा भरोसा है कि मैं ये खिताब जीतूंगी।"
तो दोस्तों अंत में बस मै यही कहना चाहूँगा की मानुषी ने अपने मेहनत और जज्बे के दम पर यह खिताब अपने नाम किया और उन माता पिता को भी शत-शत नमन है जिन्होंने मानुषी के हर कदम पर उनका साथ दिया।
उम्मीद करते है की मानुषी आने वाले दिनों में भी भारत का नाम रौशन करेंगी |
बीजिंग.भारत की मानुषी छिल्लर ने शनिवार को मिस वर्ल्ड, 2017 जीत लिया। चीन में हुए कॉम्पिटिशन में मानुषी 118 कॉन्टेस्टेंट्स में से मिस वर्ल्ड चुनी गईं। हरियाणा में जन्मी 20 साल की मानुषी दिल्ली में रहती हैं। वे सोनीपत के मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस सेकंड ईयर की स्टूडेंट हैं। बता दें कि 17 साल बाद भारत के पास मिस वर्ल्ड का खिताब आया है। मानुषी से पहले 2000 में प्रियंका चोपड़ा ने यह कॉन्टेस्ट जीता था।
मानुषी को 18 नवंबर 2017 को चीन के सान्य शहर में इस खिताब से नवाजा गया और इसी साल 25 जून 2017 को उन्हें फेमिना मिस इंडिया का भी अवार्ड दिया जा चुका है |
तो चलिए दोस्तों मानुषी छिल्लर की लाइफ स्टोरी को हम थोड़ा करीब से जानते हैं |
दोस्तों इस सफर की शुरुआत होती है 14 मई 1997 से, जब हरियाणा की एक जाट फैमिली में मानुषी का जन्म हुआ |
उनके पिता का नाम मित्र बसु छिल्लर है जो "डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाईजेशन" में साइंटिस्ट है और उनकी मां का नाम नीलम है, जो की एक प्रोफेसर है | उनकी पूरी फैमिली दिल्ली में रहती है |
मानुषी की शुरुआती पढ़ाई सेंट थॉमस स्कूल दिल्ली से हुई और वह फिलहाल हरियाणा के भगत फूल सिंह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज ऑफ वुमन में एमबीबीएस सेकंड ईयर की स्टूडेंट है और वे आगे चलकर हार्ट स्पेशलिस्ट बनना चाहती हैं |
इसके अलावा 12वीं क्लास में इंग्लिश में 96% के साथ वे सीबीएसई की टापर भी रह चुकी है | इसके साथ ही वे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की भी हिस्सा है |
25 जून 2017 को मानुषी ने हरियाणा को रिप्रेजेंट करते हुए फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम कर लिया और फिर उन्हें 2017 मिस वर्ल्ड कंपटीशन में भारत की तरफ से पार्टिसिपेट करने का मौका मिला |
मिस वर्ल्ड के फाइनल मुकाबले तक पहुची मानुषी को दुसरे स्थान पर रही मिस मक्सिको "एंड्रिया मेज़ा" से कड़ी टक्कर मिली लेकिन आखिरकार मानुषी की ही जीत हुई , और इसी के साथ पिछले साल की मिस वर्ल्ड रह चुकीं स्टेफ़नी डेल ने उन्हें मिस वर्ल्ड 2017 का ताज पहनाया |
लेकिन इन सभी बातों में सबसे अच्छी बात यह रही की जब टॉप 5 कंटेस्टेंट में जगह बनाने के बाद मानुषी से यह सवाल किया गया , कि आपको कौन-सा प्रोफेशन ऐसा लगता है, जिसके लिए सबसे ज्यादा सैलरी दी जानी चाहिए और क्यों?
मानुषी ने जवाब दिया, "मुझे लगता है कि एक मां को सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाना चाहिए। मैं पैसे के बारे में नहीं सोचती। ऐसा इसलिए होना चाहिए, क्योंकि मां किसी को प्यार और सम्मान देती है। मेरी मां मेरी जिंदगी की सबसे बड़ी प्रेरणा हैं। उन्हें सबसे ज्यादा सम्मान मिलना चाहिए।''
इंटरव्यू के दौरान मानुषी ने क्या कहा था?
- कॉन्टेस्ट से पहले दिए गए इंटरव्यू में मानुषी ने कहा था, "मुझे ये विश्वास है कि जिंदगी में अगर कुछ निश्चित है तो वो है... अनिश्चितता। यही चीज इस कॉन्टेस्ट को अमेजिंग बनाती है। मुझे पूरा भरोसा है कि मैं ये खिताब जीतूंगी।"
तो दोस्तों अंत में बस मै यही कहना चाहूँगा की मानुषी ने अपने मेहनत और जज्बे के दम पर यह खिताब अपने नाम किया और उन माता पिता को भी शत-शत नमन है जिन्होंने मानुषी के हर कदम पर उनका साथ दिया।
उम्मीद करते है की मानुषी आने वाले दिनों में भी भारत का नाम रौशन करेंगी |
No comments